
ओला इलेक्ट्रिक ने ‘हाइपरसर्विस’ को एक खुले मंच में विस्तारित करने की सोमवार को घोषणा की।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के कलपुर्जे (स्पेयर पार्ट्स), उपकरण (डायग्नोस्टिक टूल्स) और सर्विस ट्रेनिंग मॉड्यूल (प्रणाली) न केवल उसके ग्राहकों को बल्कि देश भर के सभी गैराज, मैकेनिक और फ्लीट संचालक के लिए पहली बार उपलब्ध कराए जाएंगे।
कंपनी ने बयान में कहा कि आज से ओला इलेक्ट्रिक के कलपुर्जे सीधे ओला इलेक्ट्रिक कस्टमर ऐप और वेबसाइट के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे। इससे प्रत्येक ग्राहक और गैराज को बिना किसी बिचौलिए के उच्च गुणवत्ता वाले व प्रमाणित कलपुर्जों तक पहुंच प्राप्त होगी।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ ‘हाइपरसर्विस’ बढ़ाने के साथ हम इस क्षमता को सभी के लिए खोल रहे हैं। गैराज और ग्राहक अब उन्हीं उच्च-गुणवत्ता वाले उपकरणों, कलपुर्जों और प्रणालियों तक पहुंच सकते हैं जो ओला के नेटवर्क को बेहतर बनाते हैं।