
देश की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक Patel Engineering पिछले 7 महीनों से गिरावट के दौर से गुजर रही है. फरवरी 2024 के 79 रुपये के पीक से अब तक स्टॉक 38.36 फीसदी गिर चुका है और 48.30 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद इसने पिछले 2 वर्षों में 209 फीसदी और 3 वर्षों में 280 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी पर अपना दांव लगाने में नहीं झिझक रहे हैं. इसके साथ ही फर्म कंपनी में निवेश की सलाह देते हुअ टारगेट प्राइस भी बता रहे है.
ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने Patel Engineering को ‘Buy’ रेटिंग दी है. कंपनी ने इसके लिए 76 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तर से 54 फीसदी का संभावित रिटर्न दर्शाता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक, हाइड्रो सेगमेंट में संभावित इनफ्लो और भूगोल व सेक्टर में रणनीतिक डाइवर्सिफिकेशन इसके ग्रोथ को बढ़ावा देंगे.
मजबूत ऑर्डर बुक: H1FY25 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 17300 करोड़ का है, जो अगले 4 वर्षों की रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है. चुनावी दौर के कारण H1FY25 में ऑर्डर इनफ्लो 350 करोड़ तक सीमित रहा लेकिन H2FY25 में तेज इनफ्लो की संभावना है.
स्थिर EBITDA मार्जिन: कंपनी ने 2020 से 2024 के बीच 39% CAGR के साथ EBITDA में वृद्धि दर्ज की है और 14-15% मार्जिन बनाए रखा है. हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में उच्च मार्जिन से यह स्थिरता बनी रहने की उम्मीद है.
लोन में कमी: कंपनी गैर-मूल संपत्तियों को भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है. H1FY25 में कंपनी को 220 करोड़ के आर्बिट्रेशन क्लेम्स मिले जिन्हें लोन चुकाने में इस्तेमाल किया गया.
बेहतर OCF और ROE: कंपनी ने पिछले 4 वर्षों में सकारात्मक ऑपरेटिंग कैश फ्लो दर्ज किया है. इसका ROE भी पिछले वित्तीय वर्ष के 5.44 फीसदी से बढ़कर 9.07 फीसदी हो गया है.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि Patel Engineering का स्टॉक मजबूत बुनियाद और भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ निवेश के लिए आकर्षक विकल्प है. अगर आप गिरावट में संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके पोर्टफोलियो में जगह बना सकता है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
