
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत राज्य की ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल में 21,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र ने कहा कि बैंक को ”राजस्थान की महत्वाकांक्षी वृद्धि गाथा में भागीदार बनते हुए खुशी है.”
चंद्र ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान सहायता समूह ऋण वितरण समारोह में महिला उद्यमियों को 2,000 ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए. बैंक के बयान के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 3,000 स्वयं सहायता समूह सदस्यों ने भाग लिया.
चंद्र ने एमएसएमई से सरकारी योजनाओं तक आसान पहुंच के लिए पीएनबी के डिजिटल मंच का लाभ उठाने का आग्रह किया.
पीएनबी प्रमुख ने कर्मचारियों के साथ एक टाउन हॉल भी आयोजित किया. पीएनबी का जयपुर जोन पूरे राजस्थान में 738 शाखाओं, 755 एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को सेवा देता है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
