घर का सपना होगा पूरा, दिल्ली-NCR सहित इन शहरों में शुरू होगा 30,000 करोड़ रुपये का रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स
पिछले महीने, प्रेस्टीज एस्टेट्स ने दिसंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि में 116.3 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 17.7 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान कुल इनकम 1,970.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,697.9 करोड़ रुपये रह गई.
Residential Projects: अगर आप दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रियल एस्टेट फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड उपभोक्ताओं की मजबूत मांग को देखते हुए इस तिमाही में 30,000 करोड़ रुपये के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शुरू करना की योजना बना रही है. कंपनी का कहा है कि इस प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से सैंकड़ों लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा होगा.
बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स के कार्यकारी निदेशक जायद नोआमान ने कहा कि कंपनी इस तिमाही में कुल 30,000 करोड़ रुपये की इन्वेंट्री लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि हम यह बात पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं. क्योंकि इनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट्स RERA के लिए लॉग इन हो चुके हैं और अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जानी चाहिए. नोआमान ने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और मुंबई में प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें- सऊदी में बन रहा है ‘सिटी ऑफ अर्थ’ टाटा, ओबेरॉय ने मारी बाजी; जानें क्या होगा खास
क्या बोले सीएमडी इरफान रजाक
पीटीआई के मुताबिक, प्रेस्टीज ग्रुप के सीएमडी इरफान रजाक से जब यह पूछा गया कि क्या कंपनी इस पूरे वित्तीय वर्ष के लिए 24,000 करोड़ रुपये के सेल्स गाइडेंस को पूरा करने में सक्षम होगी, तो उन्होंने कहा कि यह संभव है बशर्ते कंपनी को प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए नियामक मंजूरी मिल जाए. प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 38 प्रतिशत घटकर 10,065.7 करोड़ रुपये रह गई है, क्योंकि विनियामक अनुमोदन में देरी के कारण इसने कम संख्या में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं.
इरफान रजाक ने कहा कि इन्वेंट्री उपलब्ध है, यह संभव है क्योंकि जब भी हम कोई लॉन्च करते हैं, तो हम लगभग 30-35 प्रतिशत या 40 प्रतिशत इन्वेंट्री बेच देते हैं. इसलिए, मेरे पास 30,000 करोड़ रुपये की इन्वेंट्री है जो बाजार में आ सकती है और उसमें से 40 प्रतिशत 12,000 करोड़ रुपये है और इसके अलावा मेरे पास मौजूदा इन्वेंट्री भी है. इसलिए यह असंभव नहीं है. अब यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि RERA के आंकड़े कितनी जल्दी आते हैं.
3,618 यूनिट्स की बिक्री
न्यू लेटेस्ट इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार, कंपनी ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 13,128 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत बिक्री प्राप्ति पर 8.09 मिलियन (80.9 लाख) वर्ग फुट क्षेत्र बेचा. बेची गई इकाइयों की संख्या 3,618 थी, जबकि बिक्री मूल्य 10,065.7 करोड़ रुपये और ग्राहकों से कमाई 8,910.9 करोड़ रुपये थी. इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में कुल बिक्री बुकिंग में गिरावट के बावजूद, प्रेस्टीज एस्टेट्स को पूरे वित्त वर्ष 25 में 24,000 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स हासिल करने का भरोसा है.
ये भी पढ़ें- YEIDA हाउसिंग स्कीम: 7 लाख रुपये में मिलेगा प्लॉट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
63 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि
2023-24 वित्तीय वर्ष में, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में 12,931 करोड़ रुपये से रिकॉर्ड 21,040 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग में 63 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की. सेल्स आउटलुक पर रजाक ने कहा था कि हम आगामी लॉन्च के बारे में आशावादी हैं. हमारी कई बड़ी परियोजनाएं स्वीकृति के अंतिम चरण में हैं और अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Published: February 9, 2025, 23:20 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.