इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में कमी

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में‌ सोमवार को‌ मूंगफली तेल 10 रुपये एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी आई। पाम तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका।

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में‌ सोमवार को‌ मूंगफली तेल 10 रुपये एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी आई। पाम तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6900 से 7000,

रायड़ा 6500 से 6600,

सोयाबीन 4300 से 4350,

टोली 4400 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1310 से 1320

सोयाबीन रिफाइंड तेल 1245 से 1250,

सोयाबीन साल्वेंट 1175 से 1180,

पाम तेल 1320 से 1325 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)

कपास्या खली इंदौर 2550

कपास्या खली देवास 2550,

कपास्या खली उज्जैन 2550,

कपास्या खली खंडवा 2525,

कपास्या खली बुरहानपुर 2525 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।

कपास्या खली अकोला 3800 रुपये प्रति क्विंटल।

Published: September 29, 2025, 19:08 IST
Exit mobile version