
चालू रबी सत्र में फसलों का कुल रकबा बढ़कर 5.81 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंच गया है जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.72 करोड़ हेक्टेयर था। कृषि मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।. . रबी सत्र की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई लगभग अंतिम चरण में है और इसका रकबा 3.02 करोड़ हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह तीन करोड़ हेक्टेयर था।. . हालांकि, पिछले रबी मौसम में गेहूं की कुल बुवाई 3.28 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी।. . आंकड़ों के मुताबिक, धान का रकबा बढ़कर 13.3 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले 11.5 लाख हेक्टेयर था।. . दलहन फसलों के तहत बुवाई का कुल क्षेत्रफल 1.27 करोड़ हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले वर्ष यह 1.23 करोड़ हेक्टेयर था।. . दलहनों में चना का रकबा 91.7 लाख हेक्टेयर और मसूर का 15.7 लाख हेक्टेयर रहा, हालांकि उड़द एवं मूंग के रकबे में कमी आई है।. . मोटे अनाजों में मक्का की फसल का रकबा बढ़कर 18.3 लाख हेक्टेयर और रागी का 68 हजार हेक्टेयर हो गया है।. . तिलहनों का कुल रकबा मामूली बढ़त के साथ 93.3 लाख हेक्टेयर हो गया है जिसमें रैपसीड एवं सरसों का हिस्सा 87.8 लाख हेक्टेयर रहा।. . रबी फसलों की बुवाई अक्टूबर से शुरू होती है और इनकी कटाई मार्च-अप्रैल में की जाती है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
