
भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज रिलायंस जियो ग्राहक आधार के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ‘फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस’ प्रदाता बनने की राह पर है। एक विश्लेषक रिपोर्ट में रविवार को कहा गया है कि इस लिहाज से रिलायंस जियो अमेरिका स्थित दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल को पीछे छोड़ देगी। फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ऐसी तकनीक है, जो तारों या केबलों के बिना रेडियो तरंगों का उपयोग करके किसी निश्चित स्थान पर उच्च गति वाली इंटरनेट सेवा देती है।
दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो का कुल 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक आधार (बिना लाइसेंस वाले बैंड रेडियो सहित) मई में 68.8 लाख तक पहुंच गया, जबकि मार्च में टी-मोबाइल के 68.5 लाख ग्राहक थे।
ट्राई के आंकड़ों के आधार पर विश्लेषकों संजेश जैन, मोहित मिश्रा और अपराजिता चक्रवर्ती ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस जियो जून 2025 के अंत तक वैश्विक स्तर पर एफडब्ल्यूए ग्राहक के मामले में प्रमुख कंपनी बनने की राह पर है।
रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड खंड में 50.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत के बाजार पर अपना दबदबा बनाया है, जिसमें वायर और वायरलेस दोनों खंड शामिल हैं।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
