
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 88.68 पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक के संदिग्ध हस्तक्षेप और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गतिरोध भंग होने के बारे में उम्मीद बढ़ने के समर्थन से रुपया मजबूत हुआ.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच नए व्यापार युद्ध तनाव के कारण वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण रुपये को कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.75 पर खुला और 88.57-88.79 के दायरे में कारोबार करने के बाद 88.68 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की वृद्धि है.
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 88.72 पर बंद हुआ था.
पिछले सप्ताह चीन द्वारा दुर्लभ खनिज के निर्यात पर नियंत्रण की घोषणा के बाद अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी थी.
व्यापारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप को लेकर आशावाद से डॉलर-रुपये की जोड़ी को समर्थन मिला.
मिराए एसेट शेयरखान के मुद्रा और जिंस के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कुछ अमेरिकी विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाऊन) और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाएं रुपये को और मज़बूत कर सकती हैं. हालांकि, अमेरिका-चीन के बीच नए शुल्क युद्ध के बीच वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति, भारी तेज़ी पर रोक लगा सकती है. कारोबारी भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं.’’
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि सकारात्मक भावनाएं उन उम्मीदों से उपजी हैं जो इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आई थीं कि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल इस सप्ताह व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका का दौरा करेगा, और प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है.
पिछले महीने, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क में व्यापार वार्ता के लिए एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.
उस बैठक के बाद, भारत और अमेरिका ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए बातचीत जारी रखने का निर्णय लिया.
दोनों पक्षों ने व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक बैठकें कीं.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 99.10 पर कारोबार कर रहा था.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.90 प्रतिशत बढ़कर 63.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 173.77 अंक गिरकर 82,327.05 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58 अंक के नुकसान के साथ 25,227.35 अंक पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 240.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
