
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 88.75 पर बंद हुआ. विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और जोखिम से बचने की धारणा में वृद्धि के कारण रुपये में गिरावट आई.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं और अमेरिकी वीजा शुल्क वृद्धि के भारत के आईटी सेवा निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशकों की चिंता के कारण रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास बना हुआ है.
इसके अलावा, एक अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से रुपये और सरकारी बॉन्ड पर असर पड़ने की संभावना है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 88.69 पर खुला और अंततः तीन पैसे की गिरावट के साथ 88.75 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 88.72 पर बंद हुआ था.
रुपया 25 सितंबर को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर 88.76 पर रहा था.
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा और जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि कमजोर घरेलू बाजारों और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा. आयातकों की मासांत की डॉलर मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है. हालांकि, डॉलर में कमजोरी और रिजर्व बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से निचले स्तरों पर रुपये को सहारा मिल सकता है.’’
चौधरी ने कहा कि कारोबारी, अमेरिका से आने वाले प्रमुख घरेलू बिक्री आंकड़ों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से संकेत ले सकते हैं. निवेशक इस सप्ताह रिजर्व बैंक की एमपीसी के फैसले पर भी नजर रखेंगे.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये ने एशियाई मुद्राओं के बीच उल्लेखनीय रूप से कमजोर प्रदर्शन किया है. यह गिरावट माह के आखिर में सतत डॉलर मांग और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के कारण है. इससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है.’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.96 पर रहा.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 61.52 अंक गिरकर 80,364.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.80 अंक टूटकर 24,634.90 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 2,831.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
