सितंबर तिमाही में सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ीः आरबीआई

आरबीआई ने 3,118 सूचीबद्ध गैर-सरकारी, गैर-वित्तीय कंपनियों के तिमाही नतीजों के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

देश की निजी क्षेत्र की सूचीबद्ध गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में सुधार का नतीजा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इसके पहले अप्रैल-जून तिमाही में निजी क्षेत्र की गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री वृद्धि 5.5 प्रतिशत रही थी जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बिक्री वृद्धि 5.4 प्रतिशत थी.

आरबीआई ने 3,118 सूचीबद्ध गैर-सरकारी, गैर-वित्तीय कंपनियों के तिमाही नतीजों के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया है.

इन आंकड़ों के मुताबिक, देश की 1,775 निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछली तिमाही के 5.3 प्रतिशत से अधिक है. इसका प्रमुख कारण वाहन, खाद्य उत्पाद, इलेक्ट्रिकल मशीनरी और रसायन उद्योग में मजबूत बिक्री वृद्धि रही.

सितंबर तिमाही में आईटी कंपनियों की बिक्री वृद्धि भी बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई, जो जून तिमाही में छह प्रतिशत थी.

गैर-आईटी सेवाओं की कंपनियों की बिक्री में 10.6 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की गई, जो पहली तिमाही के 7.5 प्रतिशत की तुलना में काफी अधिक है. इसमें थोक और खुदरा व्यापार कंपनियों का योगदान सबसे बड़ा रहा.

आरबीआई ने कहा कि विनिर्माण कंपनियों का कच्चे माल पर खर्च आलोच्य तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ गया. इसके साथ ही विनिर्माण कंपनियों के स्टाफ खर्च में 9.2 प्रतिशत, आईटी कंपनियों के खर्च में छह प्रतिशत और गैर-आईटी सेवाओं के स्टाफ खर्च में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

Published: November 24, 2025, 23:23 IST
Exit mobile version