Sat Kartar Shopping IPO: लिस्टिंग के साथ 1,16,640 रुपये का हुआ मुनाफा, निवेशक गदगद

कंपनी का इश्यू 10 जनवरी को खुला और 14 जनवरी को बंद हो गया. इस बीच निवेशकों की ओर से कंपनी के इश्यू को खूब बोलियां मिलीं.

Chamunda Electricals IPO

Sat Kartar Shopping IPO: 33.80 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ प्राइमरी मार्केट में आने वाली Sat Kartar Shopping की दमदार लिस्टिंग हुई है. शुक्रवार, 17 जनवरी को NSE पर कंपनी की लिस्टिंग 90 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. यानी 77-81 रुपये प्राइस बैंड वाले इस SME IPO में निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 72.90 रुपये प्रति शेयर यानी लॉट के 1600 शेयर के आधार पर कुल 1,16,640 रुपये प्रति लॉट का मुनाफा हुआ. मुनाफे के बाद कंपनी की लिस्टिंग प्राइस बढ़कर 153.90 रुपये हो गई. कंपनी का इश्यू 10 जनवरी को खुला और 14 जनवरी को बंद हो गया. इस बीच निवेशकों की ओर से कंपनी के इश्यू को खूब बोलियां मिलीं. इश्यू में निवेशकों ने एक लॉट में 1600 शेयरों की खरीदारी की थी जिसके लिए कम से कम 1,23,200 रुपये खर्च किए थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 77-81 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

IPO के बारे में

33.80 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ प्राइमरी मार्केट में आने वाली Sat Kartar Shopping की दमदार लिस्टिंग हुई है. शुक्रवार, 17 जनवरी को NSE पर कंपनी की लिस्टिंग 90 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. यानी 77-81 रुपये प्राइस बैंड वाले इस SME IPO के निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 72.90 रुपये प्रति शेयर यानी लॉट के 1600 शेयर के आधार पर कुल 1,16,640 रुपये प्रति लॉट का मुनाफा हुआ. मुनाफे के बाद कंपनी की लिस्टिंग प्राइस बढ़कर 153.90 रुपये हो गई. कंपनी का इश्यू 10 जनवरी को खुला और 14 जनवरी को बंद हो गया. इस बीच निवेशकों की ओर से कंपनी के इश्यू को खूब बोलियां मिलीं. इश्यू में निवेशकों ने एक लॉट में 1600 शेयरों की खरीदारी की थी जिसके लिए कम से कम 1,23,200 रुपये खर्च किए थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 77-81 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

किस कैटेगरी के लिए कितने थे शेयर

कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल 41.90 लाख शेयर जारी किए थे जिसमें से 28.14 फीसदी यानी 11,79,200 शेयर अलॉट किए गए. इससे इतर 2.33.600 यानी तकरीबन 5.57 फीसदी शेयर मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखे गए. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के निवेशकों के लिए 8,06,800 यानी 19.25 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 5,92,000 यानी 14.13 फीसदी और रिटेल कैटेगरी के लिए 32.91 फीसदी शेयर रिजर्व हैं.

कितनी मिली थी बोलियां

कंपनी के इश्यू को प्राइमरी मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस मिला. इश्यू को पहले दिन कुल 5.04 गुना, दूसरे दिन 42.66 गुना और तीसरे दिन कुल 332.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिली थी. कुल ऑफर किए गए 27,77,800 शेयरों पर निवेशकों की ओर से 92,43,95,200 शेयरों पर बोलियां लगीं. वहीं इश्यू का जीएमपी 49.38 फीसदी के प्रीमियम गेन का संकेत दे रहा था. ग्रे मार्केट में कंपनी 121 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Published: January 17, 2025, 17:38 IST
Exit mobile version