सेबी ने वेदांता समूह की स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के आईपीओ को फिलहाल रोका

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर सोमवार को स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के आईपीओ को ‘स्थगित किए जाने' की जानकारी दी. हालांकि इस निर्णय का कारण नहीं बताया गया है.

बाजार नियामक सेबी ने वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर सोमवार को स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के आईपीओ को ‘स्थगित किए जाने’ की जानकारी दी. हालांकि इस निर्णय का कारण नहीं बताया गया है.

कंपनी ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही आईपीओ की मंजूरी संबंधी मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था. प्रस्तावित आईपीओ में 77.9 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और उतने ही शेयरों की बिक्री पेशकश होने वाली थी.

बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी.

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक (पूर्व में स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन) पूंजीगत वस्तुओं के निर्माण और बिजली पारे्षण एवं वितरण क्षेत्र के लिए सिस्टम इंटीग्रेशन समाधान प्रदान करती है. इसके उत्पाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेचे जाते हैं.

Published: October 27, 2025, 23:25 IST
Exit mobile version