
एफएमसीजी और कृषि-खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की कंपनी एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसका 34.09 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 नवंबर को सार्वजनिक शेयरधारिता के लिए खुलेगा.
कंपनी ने 27 नवंबर को बंद होने वाले आईपीओ के लिए प्रति शेयर 114 से 121 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आईपीओ के तहत 28.17 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम जारी किया जा रहा है.
एसएसएमडी एग्रोटेक के चेयरमैन जयगोपाल मुंजाल ने कहा कि निर्गम से मिलने वाले संसाधन कंपनी की वृद्धि योजनाओं और बाजार उपस्थिति को मजबूत करेंगे.
कंपनी के उत्पाद मनोहर एग्रो, सुपर एसएस, दिल्ली स्पेशल और श्री धनलक्ष्मी ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं. इसके शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
