
‘शुल्क युद्ध’ के कारण विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों में आई तेजी तथा किसानों के नीचे दाम पर बिक्री से बचने के प्रयास के तहत बाजार में कम आवक के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए। वहीं ऊंचे भाव के कारण लिवाल नहीं होने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम गिरावट दर्शाते बंद हुए। मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है। मलेशिया दोपहर 3.30 बजे मामूली सुधार के साथ बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक व्यापार में ‘शुल्क युद्ध’ के कारण खाद्यतेल बाजार में हड़कंप है। इन्हीं कारणों की वजह से चीन की ओर से सरसों के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग भी निकली है और चीन के साथ 52,000 टन सरसों डीओसी का सौदा हुआ है। बाजार में सरसों की आवक भी कम है। इन कारणाों से सरसों तेल-तिलहन में सुधार है। उन्होंने कहा कि नीचे दाम पर किसानों के बिकवाली कम करने की वजह से आवक कमजोर रहने से मूंगफली तेल-तिलहन में भी सुधार दिखा। इसी तरह सोयाबीन की आवक भी घटकर लगभग 1-1.25 लाख बोरी ही रह गई। महाराष्ट्र में सोयाबीन डीओसी की मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों मे भी सुधार दर्ज हुआ।
ऊंचे भाव पर लिवाल ना मिलने की वजह से पाम-पामोलीन तेल का आयात कम हो रहा है। मौजूदा दाम अभी भी इतना ऊंचा है कि लिवाल नदारद हैं। ऐसी स्थिति में सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में गिरावट रही।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,350-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,240-2,540 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,375-2,475 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,375-2,500 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,950 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,300-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।