Sugs Lloyd का IPO 29 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 117-123 रुपये प्रति शेयर

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा और दो सितंबर को संपन्न होगा। सुग्स लॉयड के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

एकीकृत ईपीसी कंपनी सुग्स लॉयड लिमिटेड ने अपने 85.6 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 117-123 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा और दो सितंबर को संपन्न होगा। सुग्स लॉयड के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

यह आईपीओ पूरी तरह से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 69.64 लाख नए शेयर का निर्गम है। मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर कंपनी द्वारा 85.66 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त 64 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने जबकि शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट कामों एवं निर्गम व्यय पर खर्च करने की है।

सुग्स लॉयड विद्युत पारेषण एवं वितरण, सौर और सिविल इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं में संलग्न है। इसकी स्थापना 2009 में की गई थी।

Published: August 26, 2025, 14:45 IST
Exit mobile version