टाटा
ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बढ़ते बदलावों के बीच टाटा मोटर्स ने दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो में 32 नए पैसेंजर और कमर्शियल वाहन पेश किए. इसके साथ ही, कंपनी ने कई स्मार्ट और इंटेलिजेंट समाधान भी दिए, जो ग्रीन एनर्जी और जीरो-एमिशन मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं.
कमर्शियल सेगमेंट में 14 और पैसेंजर व्हीकल में 18
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी ने छह जीरो-एमिशन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए हैं. इनमें मिनी ट्रक, पिकअप्स, इंटरमीडिएट और हेवी ट्रक्स, साथ ही इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. ये सभी वाहन कमर्शियल सेगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएंगे.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने बताया कि कंपनी ने अपनी सबसे पावरफुल और टेक्नोलॉजिकली एडवांस SUV “
Harrier.ev” को रिमोटली समन किया है.
इसके अलावा, कंपनी ने
All-New Tata Sierra को भी पेश किया. गौरतलब है कि टाटा सिएरा को पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था और यह भारतीय बाजार में एक आइकॉनिक SUV रही है.
कंपनी ने क्या कहा?
टाटा संस और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि वैश्विक स्तर पर ग्रीन एनर्जी और मोबिलिटी की ओर तेजी से बढ़ रहा बदलाव अब अपरिहार्य हो गया है. उन्होंने कहा, “हम भारत में इस क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं और स्मार्ट, संपूर्ण समाधानों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन, विश्वसनीयता और सुविधा प्रदान कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025” में कंपनी 50 से अधिक अगली पीढ़ी के वाहन, विजनरी कॉन्सेप्ट्स और इंटेलिजेंट समाधान पेश करने जा रही है.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर टाटा मोटर्स का फोकस
टाटा मोटर्स ने अपनी नई पेशकशों के जरिए यह साफ कर दिया है कि वह इलेक्ट्रिक और जीरो-एमिशन वाहनों को लेकर गंभीर है. कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में अब तेजी से सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर रुख हो रहा है, और इस दिशा में वह लगातार नए इनोवेशन ला रही है.
टाटा मोटर्स के इन नए लॉन्च से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी ने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. Harrier.ev, टाटा सिएरा और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए कंपनी बाजार में अपने विस्तार
Published: January 18, 2025, 00:11 IST