टाटा पावर को जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए आशय-पत्र मिला

परियोजना में जेजुरी एवं हिंजेवाड़ी के बीच लगभग 115 किलोमीटर लंबी 400 किलोवाट की डबल-सर्किट लाइन का निर्माण और दोनों जगहों पर सब-स्टेशनों पर 400 केवी की जीआईएस लाइन का विस्तार शामिल है।

Tata Power rose 2.08% to Rs 110.30 after the company said it received EPC orders worth Rs 686 crore from NTPC to set up Solar PV projects

टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि परियोजना की विशेष प्रयोजन इकाई जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को ‘निर्माण-स्वामित्व-स्वानित्व-हस्तांतरण’ आधार पर विकसित किया जाएगा।

परियोजना में जेजुरी एवं हिंजेवाड़ी के बीच लगभग 115 किलोमीटर लंबी 400 किलोवाट की डबल-सर्किट लाइन का निर्माण और दोनों जगहों पर सब-स्टेशनों पर 400 केवी की जीआईएस लाइन का विस्तार शामिल है।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, टाटा पावर के पारेषण सेवा समझौते की अवधि 35 साल की होगी।

Published: December 11, 2025, 19:47 IST
Exit mobile version