How To Check Tax Deducted at Source (TDS): टीडीएस भारत में Income Tax कलेक्शन की एक महत्वपूर्ण सिस्टम है, जिसे Income Tax Act, 1961 के तहत लागू किया गया है. वित्तीय वर्ष 2025 के लिए टैक्स सेविंग के प्रूफ देने का समय आ गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपकी इनकम पर टीडीएस कटा है या नहीं. आइए जानते हैं कि PAN Card, Form 26AS, Net Banking Portal, या Income Tax e-Filing Portal के माध्यम से TDS स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.