
सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.44 प्रतिशत घटकर 1,194.5 करोड़ रुपये रह गया.
यह पिछले साल की समान अवधि के 1,250 करोड़ रुपये से कम है जबकि अप्रैल-जून तिमाही, 2025 के 1,141 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है.
टेक महिंद्रा ने मंगलवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2025 की तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी.
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,995 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,313 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 13,351 करोड़ रुपये थी.
सितंबर तिमाही में कंपनी का कर-पूर्व लाभ मार्जिन सालाना आधार पर 2.54 प्रतिशत बढ़कर 12.1 प्रतिशत हो गया.
पिछली तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.52 लाख थी जो पिछले साल की समान अवधि से 1,559 कम है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
