सरकार ने रवि रंजन को एसबीआई का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

इससे पहले, रंजन बैंक में उप प्रबंध निदेशक थे. उन्होंने विनय एम टोंस का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 को समाप्त हो गया था.

सरकार ने सोमवार को रवि रंजन को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.

इससे पहले, रंजन बैंक में उप प्रबंध निदेशक थे. उन्होंने विनय एम टोंस का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 को समाप्त हो गया था.

देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकारी अधिसूचना जारी होने के बाद रंजन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया.

एसबीआई ने कहा कि सरकार ने उनकी नियुक्ति को उनकी सेवानिवृत्त होने की तारीख, 30 सितंबर, 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए मंजूरी दी है.

एसबीआई के निदेशक मंडल की अध्यक्षता चेयरमैन करते हैं. उनके कामकाज में सहायता के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं.

Published: December 15, 2025, 22:57 IST
Exit mobile version