टाइटन 'बीऑन' ब्रांड नाम से प्रयोगशाला में बने हीरे के कारोबार में उतरेगी

कंपनी प्रयोगशाला में बने किफायती हीरे पर ध्यान केंद्रित करते हुए 29 दिसंबर को मुंबई में एक स्टोर खोलेगी। टाटा समूह द्वारा संचालित कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

ndia exported $8.52 billion worth of processed diamonds in the April-July period

देश की अग्रणी आभूषण निर्माता कंपनी टाइटन ने शुक्रवार को ‘बीऑन’ ब्रांड नाम के तहत प्रयोगशाला में बने हीरे के कारोबार में प्रवेश की घोषणा की।

कंपनी प्रयोगशाला में बने किफायती हीरे पर ध्यान केंद्रित करते हुए 29 दिसंबर को मुंबई में एक स्टोर खोलेगी। टाटा समूह द्वारा संचालित कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ”टाइटन 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में एक विशेष रिटेल स्टोर के साथ ‘बीऑन – फ्रॉम द हाउस ऑफ टाइटन’ ब्रांड पेश करेगी। इसका मकसद घड़ियों, इत्र, साड़ियों और हैंडबैग से आगे जीवन शैली श्रेणियों में महिलाओं की आभूषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है।”

टाइटन ने कहा कि ‘बीऑन’ ब्रांड प्रयोगशाला में बने हीरे के आभूषणों की एक चयनित श्रृंखला पेश करेगा और इस उभरती श्रेणी में शुरुआत करते हुए निकट भविष्य में मुंबई और दिल्ली में दो और स्टोर जोड़ने की योजना है। पिछले दो से तीन वर्षों में भारत में प्रयोगशाला में बने हीरे का बाजार तेजी से बढ़ा है।

Published: December 26, 2025, 15:26 IST
Exit mobile version