जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि भारतीय बाजार में उसके यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 2025-26 में लगभग 1-2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी को उम्मीद है कि इस दौरान उसका प्रदर्शन उद्योग के मुकाबले अच्छा रहेगा।
कंपनी का इरादा 2025-26 में पूंजीगत व्यय के रूप में कुल 380 अरब येन निवेश करने का है।
सुजुकी ने कहा कि भारत में निवेश इसका लगभग 50 प्रतिशत होगा और कंपनी की यात्री वाहनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।
भारत में वित्त वर्ष 2025-26 के नजरिये पर, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा, ‘‘हालांकि, एसयूवी बाजार में मजबूत मांग है, लेकिन कॉम्पैक्ट कारों की मांग सुस्त बनी हुई है, और थोक बिक्री के लिए समग्र बाजार में (लगभग) 1-2 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।’’
कंपनी ‘बीईवी ई विटारा’ सहित दो नई एसयूवी पेश करने के साथ वृद्धि को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा इस साल फरवरी में शुरू हआ नया खरखौदा संयंत्र उत्पादन और बिक्री बढ़ाने में योगदान देगा।
एसएमसी ने कहा कि उसने ‘‘380 अरब येन का पूंजीगत व्यय तय किया है, जिसमें से भारत में निवेश लगभग 50 प्रतिशत होगा। यह निवेश मुख्य रूप से उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।’’
एसएमसी ने कहा कि उसने 2024-25 में भारत से अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाया और निर्यात की मात्रा 50,000 इकाइयों से बढ़कर 3.33 लाख इकाइयां हो गई है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.