Waaree Energies ने 3 महीने में किया 3184 करोड़ रुपये की कमाई, शेयरों में आई 14 फीसदी की उछाल

तीसरे तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 466.75 फीसदी बढ़कर 471.392 करोड़ रुपये हो गया.

ब्रोकरेज की राय

अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये Waaree Energies ने अपने निवेशकों की खूब कमाई कराई थी. हालांकि उसके कुछ समय बाद कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आने लगी थी. लेकिन गुरुवार, 30 जनवरी को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 का तिमाही नतीजा जारी किया था जिसके बाद वारी एनर्जीज के शेयरों में भारी उछाल देखी गई. शेयरों में आई मजबूत उछाल का कारण कंपनी के दमदार तिमाही नतीजे माने जा रहे हैं.

14 फीसदी की आई उछाल

शुक्रवार, 31 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी तक की उछाल देखी गई. बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही BSE पर कंपनी के शेयर में तेजी आई जिसके बाद वह 2505.85 रुपये पर कारोबार करने लगे. वहीं सुबह 10.27 बजे, कंपनी के शेयर 2373 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे.

नेट प्रॉफिट में भी उछाल

तीसरे तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 466.75 फीसदी बढ़कर 471.392 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले वित्त वर्ष में 83.174 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक, Q3FY25 में कंपनी की कुल आय 3184.195 करोड़ रही थी, वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 1478.945 करोड़ रुपये रही थी. इस आधार पर कंपनी के आय में 115.30 फीसदी का इजाफा आया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के क्वार्टर ऑन क्वार्टर आय में कमी आई है. अभी क्या है शेयरों का हाल? खबर लिखते वक्त (01:05) तक, कंपनी के शेयर 9.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2,403.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी अब तक, वारी एनर्जीज के निवेशकों को तकरीबन 212 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. इसी के साथ वारी एनर्जीज के आज का हाई 2,505.85 रुपये रहा है.  हालांकि महीने भर के ग्राफ में कंपनी ने अपने निवेशकों को 16 फीसदी तक का घाटा किया है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 458 रुपये प्रति शेयर का लॉस हुआ है.
Published: January 31, 2025, 19:35 IST
Exit mobile version