
देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने सैमसंग की अनुषंगी हर्मन की डिजिटल रूपांतरण समाधान (डीटीएस) इकाई का अधिग्रहण करने के लिए पक्का समझौता किया है। इस सौदे का मूल्य 37.5 करोड़ डॉलर (करीब 3,270 करोड़ रुपये) तक होगा।
विप्रो ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इस समझौते के तहत अमेरिका, यूरोप और एशिया में कार्यरत डीटीएस के 5,600 से अधिक कर्मचारी विप्रो का हिस्सा बन जाएंगे।
कंपनी ने कहा, ‘विप्रो (अपनी अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से) ने 21 अगस्त, 2025 को हर्मन कनेक्टेड सर्विसेज इंक और उसकी अनुषंगी इकाइयों एवं कुछ अन्य परिसंपत्तियों में 100 प्रतिशत शेयरधारिता हासिल करने के लिए हर्मन इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज इंक के साथ एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’
यह अधिग्रहण सौदा 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होने की संभावना है। अधिग्रहण के बाद डीटीएस को विप्रो के इंजीनियरिंग वैश्विक व्यवसाय खंड में शामिल कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही विप्रो इस सौदे के एक हिस्से के तौर पर हर्मन और सैमसंग के साथ एक बहुवर्षीय रणनीतिक साझेदारी समझौते का भी अंग बनेगी।
अमेरिका के कनेक्टिकट में स्थित मुख्यालय वाली डीटीएस एंबेडेड सॉफ्टवेयर, डिजिटल इंजीनियरिंग, उपकरण इंजीनियरिंग, डिजाइन थिंकिंग, क्लाउड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाएं, डेटा विश्लेषण एवं कृत्रिम मेधा (एआई) और उद्यम स्वचालन जैसे क्षेत्रों में इंजीनियरिंग शोध एवं विकास (ईआरएंडडी) और आईटी सेवाएं प्रदान करती है।
विप्रो ने कहा कि यह अधिग्रहण उसकी ईआरएंडडी क्षमताओं को मजबूती देगा और डिजाइन से लेकर विनिर्माण तक की सेवाओं में एआई-आधारित डिजिटल एवं डिवाइस इंजीनियरिंग क्षमता को और आगे बढ़ाएगा।
विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्रीनि पलिया ने कहा, “डीटीएस की विशेषीकृत इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और विप्रो की परामर्श-केंद्रित एआई-संचालित क्षमताओं का संयोजन हमारे ग्राहकों के लिए मूल्यवर्धन को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा।”