Oswal Pumps IPO: कल से लगा सकेंगे दांव, निवेश से पहले जान लें पूरी कुंडली, GMP क्‍या दे रहा संकेत

2003 में स्थापित ओसवाल पंप्स भारत की प्रमुख सोलर पंप निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसने PM-KUSUM योजना के तहत 38,132 टर्नकी सोलर पंपिंग सिस्टम स्थापित किए हैं. कंपनी ने 2024 में ₹761.23 करोड़ का रेवेन्‍यू और ₹97.67 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो 2023 के ₹387.47 करोड़ और ₹34.2 करोड़ से काफी ज्यादा है.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
ग्रे मार्केट में क्‍या है हाल

आईपीओ बाजार में एक और इश्‍यू तहलका मचाने को तैयार है. 13 जून यानी शुक्रवार को ओसवाल पंप्स लिमिटेड के IPO का डेब्‍यू होगा. यह इश्‍यू 17 जून 2025 तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर ₹584 से ₹614 की प्राइस बैंड तय की है. यह पब्लिक इश्यू BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए तैयार है. लिस्टिंग से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो निवेश से पहले इससे जुड़ी ये 10 जरूरी बातें चेक कर लें.

Exit mobile version