
आईपीओ बाजार में एक और इश्यू तहलका मचाने को तैयार है. 13 जून यानी शुक्रवार को ओसवाल पंप्स लिमिटेड के IPO का डेब्यू होगा. यह इश्यू 17 जून 2025 तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर ₹584 से ₹614 की प्राइस बैंड तय की है. यह पब्लिक इश्यू BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए तैयार है. लिस्टिंग से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो निवेश से पहले इससे जुड़ी ये 10 जरूरी बातें चेक कर लें.
IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी अपने विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार, कर्ज चुकाने और सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में निवेश के लिए करेगी. हरियाणा के करनाल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए ₹273 करोड़ और कर्ज चुकाने के लिए ₹280 करोड़ का आवंटन किया गया है.