प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का शेयर निर्गम मूल्स से 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 97.20 गुना अभिदान मिला था।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 105 रुपये से 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 19 प्रतिशत चढ़कर 125 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 23.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 130 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 14.28 प्रतिशत चढ़कर 120 रुपये पर शुरुआत की।

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 97.20 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 168 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 72.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों के लिए, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान के लिए और शेष का उपयोग अधिग्रहण एवं अन्य रणनीतिक पहल के लिए करने का है।

Published: June 3, 2025, 14:44 IST
Exit mobile version