स्कोडा ट्यूब्स की फ्लैट लिस्टिंग, बाद में पांच प्रतिशत चढ़ा

स्कोडा ट्यूब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक 53.78 गुना अभिदान मिला था।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
ग्रे मार्केट में क्‍या है हाल

स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये के बराबर ही बाजार में बुधवार को सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई और एनएसई पर शेयर ने 140 रुपये पर ही कारोबार की शुरुआत की। बाद में, बीएसई पर शेयर 4.96 प्रतिशत चढ़कर 146.95 रुपये पर जबकि एनएसई पर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 147 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 874.37 करोड़ रुपये रहा।

स्कोडा ट्यूब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक 53.78 गुना अभिदान मिला था।

स्कोडा ट्यूब्स ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 66 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

गुजरात स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित था जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का काई घटक शामिल नहीं था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 130 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Published: June 4, 2025, 15:24 IST
Exit mobile version