GE Aerospace की IAF के साथ बड़ी डील, T700 इंजन के मेंटेनेंस के लिए करार
जनरल इलेक्ट्रिक्स की कंपनी GE Aerospace ने भारतीय वायुसेना यानी IAF के साथ एक बड़ी डील की है जिसमें अपाचे हेलीकॉप्टर के इंजन के मेंटेनेंस और सपोर्ट सेवाएं दी जाएंगी. यह करार पांच साल के लिए है और इसके तहत कंपनी इंजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल की जिम्मेदारी संभालेगी.
GE Aerospace (जनरल इलेक्ट्रिक्स की कंपनी) ने मंगलवार, 11 फरवरी को घोषणा की है कि उसने भारतीय वायुसेना (IAF) के साथ पांच साल के लिए परफॉर्मेंस-बेस्ड लॉजिस्टिक्स (PBL) कॉन्ट्रेक्ट किया है. इस करार के तहत, T700-GE-701D इंजन के लिए मेंटेनेंस और सपोर्ट सेवाएं दी जाएंगी, जो AH-64E-I अपाचे हेलीकॉप्टर के बेड़े को ज्यादा पावरफुल बनाएगा.
GE एयरोस्पेस के अनुसार, इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत कंपनी T700 इंजनों और फ्लाइट लाइन पार्ट्स के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) की जिम्मेदारी संभालेगी, ताकि भारतीय वायुसेना के लिए इंजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.
कंपनी के शेयर का हाल
न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी की शेयर में मामूली गिरावट देखी गई है. यह 205.22 डॉलर के आसपास बंद हुआ है. हालांकि इस शेयर का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
PBL साल्यूशंस के फायदे
इंजन के मेंटेनेंस ऑपरेशंस को बेहतर और अधिक कुशल बनाना
टर्नअराउंड टाइम को कम करना, जिससे हेलीकॉप्टर जल्दी से ऑपरेशन के लिए तैयार हो सकें
अपाचे बेड़े की ऑपरेशनल रेडीनेस और उपलब्धता को बढ़ाना
GE एयरोस्पेस के एशिया पैसिफिक डिफेंस एंड सिस्टम्स के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर यंगजे किम ने कहा कि, “हम भारतीय वायुसेना के साथ इस साझेदारी को जारी रखने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह करार हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के लिए विश्वसनीय और इनोवेटिव मेंटेनेंस सॉल्यूशन देने के लिए समर्पित हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह समझौता GE एयरोस्पेस की उस प्राथमिकता को भी दर्शाता है, जिसके तहत हम भारतीय वायुसेना की ऑपरेशनल जरूरतों और मिशन रेडीनेस को सुनिश्चित करने के लिए T700 इंजनों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
T700/CT7 इंजन फैमिली के बारे में
GE एयरोस्पेस के अनुसार, T700/CT7 इंजन फैमिली का इस्तेमाल 15 तरह के सैन्य और नागरिक हेलीकॉप्टरों और फिक्स्ड-विंग विमानों में किया जाता है. यह इंजन 50 से अधिक देशों में 130 से अधिक ग्राहकों को सर्विस दे रहा है.
अब तक 25,000 से अधिक T700/CT7 इंजन डिलीवर किए जा चुके हैं
ये इंजन कुल 130 मिलियन उड़ान घंटों का अनुभव रखते हैं
T700/CT7 इंजन ने इराक और अफगानिस्तान जैसे जटिल वॉरजोन में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं
Published: February 11, 2025, 16:27 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.