
श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (एसएफएल) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। नई दरें दो मई, 2025 से प्रभावी होंगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जमा/नवीनीकरण के समय 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जबकि महिला निवेशकों को सालाना 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
एसएफएल ने कहा कि वह सभी नवीनीकरणों पर प्रति वर्ष 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देगी।
श्रीराम फाइनेंस ने 12 महीने की परिपक्वता अवधि वाली जमा पर सालाना 7.65 प्रतिशत, 24 महीने की परिपक्वता वाली जमा पर 7.90 प्रतिशत और 36 महीने की जमा पर 8.40 प्रतिशत का सालाना ब्याज देने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि 15 महीने की परिपक्वता वाली सिर्फ डिजिटल माध्यम वाली जमा योजना पर सालाना 7.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
सावधि जमा को रेटिंग एजेंसी इक्रा ने ‘एए-प्लस (स्थिर)’ और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने ‘आईएनडी एए-प्लस/स्थिर’ रेटिंग दी है। जमा राशि 1,000 रुपये के गुणकों में स्वीकार की जाएगी, जो न्यूनतम 5,000 रुपये की राशि के अधीन होगी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
