इन बैंकिंग स्टॉक ने कराई जमकर कमाई तो तीन दिग्गज शेयर ने निवेशकों के डुबा दिए 48,923 करोड़
बजट और बाजार की तेजी की वजह से कई बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी है, लेकिन TCS, Bharti Airtel और Infosys को नुकसान उठाना पड़ा. Reliance Industries अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.
शेयर बाजार भारी उतार और चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है, हालांकि पिछला हफ्ता भारत के शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के लिए अच्छा रहा. यहां बताई गई सात दिग्गज कंपनियों के निवेशक पिछले हफ्ते फायदा में रहे, लेकिन तीन ऐसी कंपनियां भी हैं जिनके निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, निवेशकों के 48,923 करोड़ रुपये डुब गए. चलिए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में…
बाजार में उछाल और बजट का असर
पिछले हफ्ते बाजार कुल 6 दिनों तक खुला रहा, इस दौरान BSE सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72% बढ़ा है और Nifty 50 में 389.95 अंक या 1.68% की तेजी आई है. शनिवार को बजट पेश होने की वजह से उस दिन भी बाजार खुला था.
किन दिग्गज स्टॉक्स में निवेश से हुआ फायदा?
इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी हुई जिस वजह से इसमें पैसा लगाने से फायदा हुआ है:
Hindustan Unilever का मार्केट कैप ₹32,471.36 करोड़ बढ़कर ₹5,89,066.03 करोड़ हो गया.
ICICI Bank में ₹32,302.56 करोड़ बढ़कर ₹8,86,247.75 करोड़ हो गया.
HDFC Bank में ₹30,822.71 करोड़ बढ़कर ₹12,92,450.60 करोड़ हो गया.
ITC ₹26,212.04 करोड़ बढ़कर ₹5,78,604.05 करोड़ हो गया.
Reliance Industries ₹25,373.2 करोड़ बढ़कर ₹17,11,371.54 करोड़ हो गया.
State Bank of India (SBI) में ₹19,411.05 करोड़ बढ़कर ₹6,83,715.14 करोड़ हो गया है.
LIC में ₹16,729.62 करोड़ बढ़कर ₹5,36,201.68 करोड़ हो गया है.
इन स्टॉक्स में पैसा लगाना पड़ा भारी, 48,923 करोड़ रुपये डुबे
इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू घटी:
Tata Consultancy Services (TCS) का मार्केट कैप ₹28,058.27 करोड़ से घटकर ₹14,73,918.40 करोड़ हो गया.
Bharti Airtel का मार्केट कैप ₹11,211.96 करोड़ घटकर ₹9,25,201.90 करोड़ हो गया है.
Infosys का मार्केट कैप ₹9,653 करोड़ घटकर ₹7,68,959.76 करोड़ हो गया.
सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग
Reliance Industries
TCS
HDFC Bank
Bharti Airtel
ICICI Bank
Infosys
State Bank of India
Hindustan Unilever
ITC
LIC
डिस्क्लेमर: Money9 किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Published: February 2, 2025, 17:59 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.