
बाजार में निवेश के लिए कई आकर्षक विकल्प हैं. इन विकल्पों के बीच लोग उलझन में फंस जाते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश करें या फिर सीधे स्टॉक्स में. अगर इन दोनों में से कोई एक विकल्प चुनना हो तो लोगों की उलझन और बढ़ जाती है. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इस पर मिलने वाला रिटर्न फंड मैनेजर की नॉलेज और बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा. अगर आप स्टॉक्स में निवेश करते हैं तो इसका मतलब है कि अच्छा स्टॉक्स चुनने के लिए टेंशन रहेगी. इस टेंशन को दूर करने के लिए एक्सचेंज ट्रेडेट फंड यानी ETF बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. ईटीएफ में आप सिंगल स्टॉक में नहीं बल्कि स्टॉक मार्केट के किसी इंडेक्स में शामिल शेयरों के बंच यानी ग्रुप में पैसा लगाएंगे. ETF किसी कंपनी के शेयर की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करते हैं. ETF एक पैसिव इंवेस्टमेंट है जो किसी एक इंडेक्स, सेक्टर, थीम या कमोडिटीज में निवेश करता है. जब आप ईटीएफ की एक यूनिट खरीदते हैं तो आप उससे जुड़े इंडेक्स में निवेश करते हैं. जो लोग स्टॉक मार्केट में सीधे निवेश करने से डरते हैं लेकिन बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए ETF निवेश के बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.