
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने सिक्यॉरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के चेयरपर्सन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मौजूदा और सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था जिनका कार्यकाल समाप्त होने को है.
सरकार ने इस संबंध में एक विज्ञापन भी जारी किया है, यह विज्ञापन मुंबई स्थित SEBI चेयरपर्सन पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है. इसके लिए सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अप्लाई करना होगा.
सेबी के इस पद के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह विज्ञापन तब आया है, जब मौजूदा SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. माधबी पुरी बुच का कार्यकाल मार्च 2022 में शुरू हुआ था और उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था. वे SEBI की चेयरपर्सन बनने वाली पहली महिला थीं.
हालांकि, उनके कार्यकाल के आखिरी के महीनों में कई विवाद सामने आए हैं. अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोप और संभावित हितों के टकराव के मामले को लेकर SEBI पर सवाल उठाए गए हैं. माधबी पुरी बुच को विपक्षी दलों ने कटघरे में खड़ा किया था.
विज्ञापन के अनुसार, SEBI चेयरपर्सन का कार्यकाल किसी एक शर्त तक होता है:
इन दोनों में से जो पहले पूरा होगा, वही लागू होगा.
नए चेयरपर्सन को दो विकल्पों में से एक सैलरी स्ट्रक्चर चुनना होता है:
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
