कमजोर हाजिर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार में कमजोर रुख और उपभोक्ता उद्योगों की मांग में कमी के कारण वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1.25 रुपये या 0.49 प्रतिशत घटकर 254.85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

Here are 6 money making ideas from technical analysts that may deliver solid returns in the near term.

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत बुधवार को 1.25 रुपये की गिरावट के साथ 254.85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 1.25 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 254.85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 2,703 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

Published: July 23, 2025, 15:08 IST
Exit mobile version