डीएलएफ मुंबई में आवासीय परियोजना में 900 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में 'वेस्टपार्क' नामक एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। करीब 900 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित हो रही इस परियोजना में 416 फ्लैट्स होंगे, जिनकी कीमत 4 से 7.5 करोड़ रुपये के बीच है। कंपनी को शुरुआती बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने मुंबई के बाजार में फिर से प्रवेश कर लिया है। कंपनी अंधेरी (पश्चिम) में एक लग्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डीएलएफ ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित बिल्डर ट्राइडेंट समूह के साथ साझेदारी में मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की योजना के साथ मुंबई बाजार में अपनी पुनःप्रवेश की जुलाई 2023 में घोषणा की थी।

डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने मुंबई में 416 अपार्टमेंट वाली एक लग्जरी आवासीय परियोजना ‘वेस्टपार्क’ शुरू की है।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 5.18 एकड़ में फैली इस परियोजना को 42,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से 47,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की कीमत पर पेश किया है। कंपनी चार करोड़ रुपये से 7.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले ‘फ्लैट’ बेच रही है।

निवेश के बारे में पूछे जाने पर ओहरी ने कहा, ‘‘ यह लगभग 800 से 900 करोड़ रुपये रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि कुल बिक्री लगभग 2,300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

ओहरी ने कहा कि ग्राहकों की शुरुआती मांग काफी उत्साहजनक रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना करीब 200 इकाइयां बेचने की है। मांग अधिक होने पर कंपनी पूरी 416 इकाइयां बेच सकती है।’’

डीएलएफ ने अपनी स्थापना के बाद से 185 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं और 35.2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र विकसित किया है।

Published: July 17, 2025, 14:46 IST
Exit mobile version