
हीरो रियल्टी ने रियल एस्टेट परियोजना विकसित करने के लिए मोहाली में 260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 8.71 एकड़ जमीन खरीदी है।
हीरो रियल्टी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी इकाई विकास पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) द्वारा आयोजित नीलामी के माध्यम से मोहाली के सेक्टर 99 में 8.71 एकड़ का एक प्रमुख भूखंड हासिल किया है।
हीरो रियल्टी ने यह जमीन 262.75 करोड़ रुपये में खरीदी है।
हीरो रियल्टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित किशोर ने कहा, ‘‘मोहाली हमेशा से हमारे लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार रहा है।’’
कंपनी मोहाली के सेक्टर 88 में 18.5 एकड़ की परियोजना विकसित कर रही है।