भारत, ब्रिटेन अगले सप्ताह व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर

Indian Currency Notes, 500 Rupee Note Material, Cotton Paper Currency, RBI Currency Paper, Fake Note Protection, Currency Security Features, Note Durability

भारत और ब्रिटेन के अगले सप्ताह मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना है।

यह चमड़ा, जूते और कपड़े जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर कर हटा देगा और ब्रिटेन से व्हिस्की एवं कारों के आयात को सस्ता करेगा, जिससे 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के प्रारूप पर कानूनी आधार पर गौर किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अगले सप्ताह इसपर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।’’

मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे लागू करने से पहले इस पर ब्रिटेन की संसद एवं भारत के मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होगी। हस्ताक्षर होने के बाद इसके लागू होने में लगभग एक वर्ष का समय लगने का अनुमान है।

Published: July 17, 2025, 14:44 IST
Exit mobile version