
मध्यप्रदेश उद्योग जगत के लिए नया डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. धार जिले में बनने वाला पीएम मित्र पार्क प्रदेश को कपास उत्पादन से लेकर रेडीमेड गारमेंट तक पूरी वैल्यू चेन उपलब्ध कराएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए वरदान बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा मिल रही है और निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
धार में बनने वाला पीएम मित्र पार्क देश का सबसे बड़ा पार्क होगा. यहां सड़क, बिजली, पानी और इंडस्ट्रियल हाउसिंग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 2000 करोड़ की इस योजना में नई तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास शामिल है. सरकार का लक्ष्य है कि प्लांट और मशीनें आने के बाद 14 से 16 माह में पार्क का निर्माण पूरा हो जाए.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब मॉडल प्रदेश बन गया है. प्रदेश में कच्चे माल से लेकर बेहतर कानून व्यवस्था तक सबकुछ उपलब्ध है. उद्योगपतियों को किसी भी समय खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय 40 देशों में निर्यात बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है.
कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला ग्रीन फील्ड राज्य है. यहां निवेशकों से जमीन आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. प्रदेश की धार का बाघ प्रिंट और चंदेरी साड़ियां विश्व प्रसिद्ध हैं. सरकार यहां क्राफ्ट विलेज भी विकसित कर रही है जिससे स्थानीय हस्तशिल्प को नई पहचान मिलेगी.
प्रदेश सरकार ने उद्योगों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं विकसित की हैं. यहां पर्याप्त इंडस्ट्रियल पानी, बिजली और लेबर उपलब्ध है. 2030 तक प्रदेश का आधा ऊर्जा उत्पादन क्लीन एनर्जी से होगा. सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर फोकस कर रही है और 30 दिन में उद्योग शुरू करने की गारंटी दे रही है. गारमेंट सेक्टर को 10 साल तक प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा.