पीएम मित्रा पार्क में निवेश से मध्यप्रदेश बनेगा मॉडल स्टेट, धार बनेगा इंडस्ट्रियल हब; बदल जाएगी टेक्सटाइल इंडस्ट्री की तस्वीर

धार जिले के पीएम मित्रा पार्क में निवेश अवसरों पर आयोजित सेशन में 12,508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले और 18 हजार रोजगार बनने की संभावना जताई गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विजन पर आधारित है. इसमें आधुनिक सुविधाएं और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए वैल्यू चेन का विकास होगा. यह निवेश मध्यप्रदेश को उद्योग और निर्यात का बड़ा केंद्र बनाएगा.

नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में धार जिले के पीएम मित्रा पार्क में निवेश अवसरों पर एक बड़ा सेशन हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में इस आयोजन में देशभर के उद्योगपति और निवेशक शामिल हुए. सेशन में 12 हजार 508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले और लगभग 18 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर बनने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए आदर्श राज्य है और यहां कारोबार की सफलता की गारंटी सरकार की है.

निवेश प्रस्ताव और रोजगार की संभावना

सेशन में 15 कंपनियों ने निवेश के प्रस्ताव दिए. इनमें ट्रायडेंट, अरविंद मिल्स, सनातन टेक्सटाइल्स और वर्धमान ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ट्रायडेंट ने 4500 करोड़ और एबी कॉटस्पिन इंडस्ट्री ने 1300 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया. कुल मिलाकर 12 हजार 508 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 18 हजार रोजगार सृजित होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी का 5 एफ विजन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विजन पर आधारित है. इसमें फार्म से फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन तक की पूरी वैल्यू चेन जोड़ी जाएगी. इससे कपास और वस्त्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी और भारत को टेक्सटाइल कैपिटल बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा.

आधुनिक ढांचा और सुविधाएं

पीएम मित्रा पार्क 2 हजार 158 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. इसमें सीईटीपी, टेस्टिंग सेंटर, ट्रेनिंग हब और प्लग एंड प्ले जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. राज्य सरकार ने बताया कि अगले 14 से 16 महीनों में यह पार्क पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. इससे निवेशकों को बेहतर ढांचा और किसानों व बुनकरों को स्थायी लाभ मिलेगा.

उद्योग जगत और सरकार की साझेदारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह पार्क केवल औद्योगिक परियोजना नहीं बल्कि दशकों पुरानी मांग का समाधान है. इससे भारत को 800 बिलियन डॉलर के वैश्विक टेक्सटाइल बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा. उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे आक्रामक रूप से निर्यात बढ़ाएं. केंद्र और राज्य सरकार निवेशकों के साथ हर कदम पर सहयोग करेगी.

Published: September 3, 2025, 21:20 IST
Exit mobile version