रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश इस साल 15 जून तक घटकर 1.73 अरब डॉलर परः नाइट फ्रैंक

2025 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में प्राइवेट इक्विटी (PE) निवेश में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 15 जून 2025 तक कुल निवेश सिर्फ 1.73 अरब डॉलर रहा, जबकि 2024 की पहली छमाही में यह 2.96 अरब डॉलर था. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च ब्याज दरें, सीमित नकदी और निवेश पर कम रिटर्न जैसे कारणों से निवेशकों ने सतर्कता अपनाई है.

भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश चालू कैलेंडर साल में 15 जून तक 1.73 अरब डॉलर रहा, जो 2024 की पहली छमाही के 2.96 अरब डॉलर के मुकाबले बेहद कम है. बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2025 की पहली छमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश और गिरने की आशंका है क्योंकि निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च ब्याज दरें, नकदी की सख्त स्थिति और जोखिम-समायोजन एवं कर-पश्चात रिटर्न को लेकर निवेशकों की बढ़ती पड़ताल के कारण वैश्विक पूंजी प्रवाह में बदलाव इस संभावित गिरावट के मुख्य कारण हैं.

इस साल 15 जून तक कार्यालय क्षेत्र ने 70.6 करोड़ डॉलर के साथ पीई पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा आकर्षित किया. भारतीय रियल एस्टेट को 2024 के समूचे कैलेंडर वर्ष में कुल 4.9 अरब डॉलर का पीई निवेश मिला था, जबकि 2018 में यह 7.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था.

Published: June 26, 2025, 17:32 IST
Exit mobile version