एसबीआई चालू वित्त वर्ष में घरेलू निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड करेगा जारी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह फंडिंग 'बेसल III' मानकों के अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए की जाएगी। बैंक का उद्देश्य पूंजी आधार को मजबूत करना और भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके लिए एसबीआई को केंद्र सरकार की मंजूरी भी लेनी होगी, जहां आवश्यक हो।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ‘‘ वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए ‘बेसल III’ अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) और टियर दो बॉन्ड (निश्चित अवधि के लिए जुटाई जाने वाली राशि) जारी करके भारतीय रुपये में धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जहां भी आवश्यक हो भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी। ’’

‘बेसल III’ बैंकिंग विनियमन का एक अंतरराष्ट्रीय ढांचा है जिसे बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल समिति द्वारा विकसित किया गया है। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद लाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में ऐसे संकटों को रोकने के लिए बैंकिंग प्रणाली को मजबूत और अधिक लचीला बनाना है

Published: July 16, 2025, 15:02 IST
Exit mobile version