शापूरजी पलोनजी का पुणे में आवासीय परियोजना से 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट (SPRE) ने पुणे में पांच एकड़ में फैली प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘वनहा वर्दांत’ शुरू की है। इस परियोजना में लगभग 600 अपार्टमेंट होंगे और 10 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा। कंपनी को इससे करीब 800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। हालांकि परियोजना लागत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट पुणे में जीवनशैली को नई दिशा देगा।

Non-renewal of home insurance policy leads to zero coverage. Oncethe existing tenor is over, the insured is no longer covered by the company’s policy. Therefore, it's advised to renew the policy on time if you don't want an interruption in the services promised by the insurance company.

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) अपनी विस्तार योजना के तहत पुणे में पांच एकड़ में एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसका अनुमानित राजस्व 800 करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने पांच एकड़ में फैली प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘वनहा वर्दांत’ शुरू की है, जिसमें करीब 600 अपार्टमेंट होंगे।

एसपीआरई ने बयान में कहा, ‘‘ पांच एकड़ में फैली यह आगामी परियोजना करीब 10 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र प्रदान करेगी जिससे करीब 800 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व हासिल होने की उम्मीद है।

कंपनी ने हालांकि परियोजना लागत का खुलासा नहीं किया।

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीराम महादेवन ने कहा, ‘‘ वनहा वर्दांत के साथ हम न केवल एक और परियोजना शुरू कर रहे हैं, बल्कि पुणे में रहने का एक नया तरीका पेश कर रहे हैं…’’

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

Published: July 16, 2025, 15:08 IST
Exit mobile version