सुजलॉन समूह ने 2030 तक सभी इकाइयों में 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग का लिया संकल्प

सुजलॉन ग्रुप ने घोषणा की है कि वह 2030 तक अपने सभी 15 विनिर्माण संयंत्रों में 100% नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करेगा। इसके साथ ही वह RE100 पहल में शामिल होने वाली पहली भारतीय ऊर्जा कंपनी बन गई है। यह पहल CDP के साथ साझेदारी में क्लाइमेट ग्रुप द्वारा संचालित है और इसमें 400 से अधिक वैश्विक कंपनियां शामिल हैं।

पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह ने 2030 तक अपने सभी 15 विनिर्माण संयंत्रों में 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने का संकल्प लिया है। कंपनी ने बयान में घोषणा की कि वह आरई100 पहल में शामिल होने वाली पहली भारतीय ऊर्जा कंपनी बन गई है, जो सीडीपी (कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट) के साथ साझेदारी में जलवायु समूह द्वारा संचालित एक वैश्विक आंदोलन है।

आरई100 में विभिन्न उद्योगों की दुनिया की 400 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा में बदलाव की महत्वाकांक्षा से एकजुट हैं।

सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे. पी. चलसानी ने कहा, ‘‘ आरई100 में शामिल होना हमारे इस विश्वास की एक सशक्त पुष्टि है कि नवीकरणीय ऊर्जा में सच्चा नेतृत्व हमारे अपने संचालन से ही शुरू होता है। हम दुनिया को न केवल स्वच्छ ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे द्वारा उत्पादित प्रत्येक मेगावाट ऊर्जा पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित विनिर्माण प्रक्रिया द्वारा समर्थित हो।’’

सुजलॉन समूह एक अग्रणी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी है, जिसकी 17 देशों में लगभग 21.1 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित है।

Published: August 19, 2025, 15:03 IST
Exit mobile version