अडाणी ग्रीन एनर्जी की कंपनी UPPCL को 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की सप्लाई करेगी

शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना के अनुसार, इस बारे में बिजली खरीद समझौता (पीपीए) शनिवार को किया गया।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
अदाणी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को राजस्थान में अपनी परियोजना से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना के अनुसार, इस बारे में बिजली खरीद समझौता (पीपीए) शनिवार को किया गया।

इसमें कहा गया है कि एजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन लिमिटेड ने राजस्थान में विकसित की जाने वाली ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी बिजली परियोजना से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल के साथ एक बिजली खरीद समझौता किया है।

Published: May 4, 2025, 14:53 IST
Exit mobile version