Bank Holiday: 15 फरवरी को आपका बैंक भी रहेगा बंद?, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 15 फरवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले आरबीआई की छुट्टियों की सूची देख लें. मणिपुर में बैंक 15 फरवरी को बंद रहेंगे, क्योंकि वहां लोई-नगाई-नी त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि, यह अवकाश सभी राज्यों में लागू नहीं होगा.

October has five Sundays and five Saturdays, of which all five Sunday and two Saturday are weekly- offs.

Bank Holiday: अगर आप 15 फरवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंक हॉलिडे की सूची जारी करता है, जिसमें हर राज्य में बैंक अवकाश अलग-अलग हो होते है. 15 फरवरी को मणिपुर में लोई-नगाई-नी त्योहार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह नागा जनजातियों का बीज बोने का त्योहार है, इसलिए यहां सार्वजनिक अवकाश होगा. हालांकि, दूसरे राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई के मुताबिक, फरवरी में लई-नगाई-नी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, कई राज्यों के स्टेट डे, महाशिवरात्रि और लोसर जैसे त्योहारों पर बैंकों की छुट्टी होगी. हालांकि, यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में त्योहार और मौके के हिसाब से होंगी.

फरवरी में किस दिन और कहां बंद रहेंगे बैंक?

  • 15 फरवरी (शनिवार): मणिपुर में लोई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी (बुधवार): महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी (गुरुवार): मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि के अवसर पर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय में बैंक खुले रहेंगे.

बैंक बंद होने पर क्या करें?

डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता बैलेंस चेक जैसी सेवाएं आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. इसलिए, अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Published: February 14, 2025, 23:51 IST
Exit mobile version