October has five Sundays and five Saturdays, of which all five Sunday and two Saturday are weekly- offs.
Bank Holidays: अगर आप कल यानी 8 फरवरी को अपने बैंक का काम निपटाने की सोच रहे हैं और बैंक जाने का विचार कर रहे हैं, तो जाने से पहले RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें, क्योंकि बैंक बंद भी हो सकता है. आमतौर पर बैंक सभी राज्यों में अलग-अलग दिनों में बंद होते हैं. भारत में विशेष रूप से बैंक नेशनल हॉलिडे और रिजनल हॉलिडे पर बंद रहते हैं, जो प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होते हैं. आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और महीने के सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं.
क्या 8 फरवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे?
इस बार 8 फरवरी महीने का दूसरा शनिवार है, और नियमों के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में कल यानी 8 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, बैंक पहले, तीसरे और पाँचवें शनिवार को खुले रहते हैं.
फरवरी में किस दिन बैंक बंद रहेंगे?
8 फरवरी और 9 फरवरी के बाद
11 फरवरी को थाई पूसाम त्योहार के अवसर पर तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी को राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने पर क्या करें?
डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने बैंकिंग काम घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता बैलेंस चेक करने जैसे कई काम आसानी से कर सकते हैं.
Published: February 7, 2025, 23:44 IST