
शहर गैस वितरण कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में 7.2–7.5 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) का परिचालन मुनाफा होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की दूसरी छमाही में मार्जिन में आई भारी गिरावट से 8–12 प्रतिशत का सुधार है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शहर गैस वितरण कंपनियां वाहनों के लिए सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल के लिए पीएनजी की आपूर्ति करती हैं।
यह सुधार तब हुआ जब शहर गैस वितरक (सीजीडी) परिचालकों ने पिछले साल कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) खंड के लिए प्रशासित मूल्य ढांचा (एपीएम) आवंटन में भारी कटौती का मुकाबला करने के लिए अनुबंधित गैस की ज़्यादा मात्रा हासिल की।
वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के दौरान एपीएम आपूर्ति में अचानक गिरावट ने सीजीडी कारोबारियों को हाजिर बाजार में जाने के लिए मजबूर कर दिया, जहां गैस एपीएम-संबद्ध मात्रा की तुलना में 80–100 प्रतिशत महंगी थी।
हाजिर खरीदारी कुल आपूर्ति का 15 प्रतिशत से ज़्यादा हो गई, जो साल के पहले छह महीनों में लगभग पांच प्रतिशत थी, जिससे खरीद की लागत बढ़ गई। कंपनियों ने तब से आपूर्ति को स्थिर करने और उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए मध्यम अवधि और दीर्घावधि वाले अनुबंधों की ओर रुख किया है।
क्रिसिल रेटिंग्स ने एक नोट में कहा, ‘‘सीजीडी कंपनियों को इस वित्त वर्ष में 7.2–7.5 रुपये प्रति एससीएम का परिचालन मुनाफा होगा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरे छमाही की तुलना में 8–12 प्रतिशत ज़्यादा है।’’
क्रिसिल रेटिंग्स के एसोसिएट निदेशक अंकुश त्यागी ने कहा, ‘‘कम खरीद लागत और लगातार कमाई के मेल से परिचालन मुनाफा वापस 7.2–7.5 रुपये प्रति एससीएम पर आ जाना चाहिए जो पिछले वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 6.7 रुपये प्रति एससीएम था।’’