कमजोर हाजिर मांग से एल्युमीनियम की वायदा कीमतों में गिरावट

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

he star performers of Samvat 2077 - Realty and Metals – will continue to be resilient since the boom in these segments appear to be multi-year stories.

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत मंगलवार को 25 पैसे की गिरावट के साथ 263.15 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में नवंबर माह में आपूर्ति वाले एल्युमीनियम के अनुबंधों का भाव 25 पैसे यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 263.15 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 510 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

Published: October 7, 2025, 15:17 IST
Exit mobile version