सरसों में गिरावट, बाकी तेल-तिलहन पूर्ववत

शनिवार को मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज के बंद होने से भी यहां कारोबार काफी कमजोर था. रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर केवल दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कुछ मंडियों में साधारण कारोबार हुआ.

ऑयलसीड

घरेलू तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट को छोड़कर बाकी तेल तिलहनों के दाम अपरिवतिर्त रहे. रक्षाबंधन के कारण देश में अधिकांश तेल-तिलहन मंडियां बंद थीं. शनिवार को मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज के बंद होने से भी यहां कारोबार काफी कमजोर था. रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर केवल दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कुछ मंडियों में साधारण कारोबार हुआ.

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,175-7,225 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,605-2,705 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,605-2,740 रुपये प्रति टिन.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,380 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना – 4,875-4,925 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज- 4,575-4,675 रुपये प्रति क्विंटल.

Published: August 9, 2025, 21:37 IST
Exit mobile version