स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में 419.6 करोड़ रुपये में 80.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी देवयानी इंटरनेशनल

अधिग्रहण में स्काई गेट के तीन ब्रांड- ‘बिरयानी बाई किलो’, ‘गोइला बटर चिकन’ और ‘द भोजन’ शामिल हैं।

केएफसी, पिज्जा हट जैसे रेस्तरां चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में 419.6 करोड़ रुपये में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदेगी।

स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी ‘बिरयानी बाई किलो’ सहित कई ब्रांड संचालित करती है।

अधिग्रहण में स्काई गेट के तीन ब्रांड- ‘बिरयानी बाई किलो’, ‘गोइला बटर चिकन’ और ‘द भोजन’ शामिल हैं।

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड और इसकी अनुषंगी कंपनियों में 419.6 करोड़ रुपये में 80.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के पूर्णतया विलय के आधार पर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

डीआईएल ने कहा कि वह लेनदेन दस्तावेजों की शर्तों के अनुसार आकस्मिक प्रतिफल का भी भुगतान करेगी।

देवयानी इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी समझौतों के माध्यम से केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखलाओं का संचालन करती है।

स्काई गेट अपनी अनुषंगी कंपनियों के साथ बिरयानी बाई किलो, गोइला बटर चिकन और द भोजन जैसे ब्रांड की मालिक है। यह मुख्य रूप से 40 से अधिक शहरों में ‘डाइन-इन’ रेस्तरां सहित 100 से अधिक रेस्तरां की शृंखला के माध्यम से संचालित होता है और ‘हांडी बिरयानी’ को पेश करने और ताजी तैयार बिरयानी वितरित करने वाली पहली कंपनियों में से एक है।

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है कि लेनदेन के बाद स्काई गेट, कंपनी की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

Published: April 24, 2025, 15:40 IST
Exit mobile version