
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बार-बार तकनीकी खराबियां सामने आने के बावजूद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का संचालन करने को लेकर एयर इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा है।
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में डीजीसीए ने इस सप्ताह कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी कई तकनीकी खामियों का उल्लेख किया गया है। साथ ही 28 जून को संचालित एक उड़ान के दौरान न्यूनतम उपकरण सूची से जुड़े नियमों का पालन न किए जाने की बात भी कही गई है।
सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने यह भी पाया कि विमान के संचालन के दौरान उड़ान की अनुमति देने, सुरक्षा मानकों के पालन और पायलटों के निर्णयों को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई हैं। ये खामियां एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-258 और एआई-357 से जुड़ी बताई गई हैं, जो दिल्ली से तोक्यो मार्ग पर संचालित होती हैं।
नियामक का कहना है कि विमान को पहले से मौजूद तकनीकी समस्याओं और प्रणाली की कमजोरियों की जानकारी होने के बावजूद उड़ाया गया, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है।
इस मामले में एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि संबंधित विमान फिलहाल सेवा में है या नहीं।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
